Captivating Mahadev Shayari to Inspire the Soul

Shayari Mahadev


100+ Mahadev Shayari Mahadev Shayari is a beautiful and deep bunch of expressions. The byword illustrates how devotion, love, and admiration for Mahadev the supreme deity are intertwined. This is how the Shayaris become like pearls of wisdom, containing the meaning of spiritual connection and the desire for the divine. महादेव शायरी भावों का एक सुंदर और गहरा समूह है। उपशब्द दर्शाता है कि सर्वोच्च देवता महादेव के प्रति भक्ति, प्रेम और प्रशंसा कैसे आपस में जुड़ी हुई हैं। इस तरह शायरियाँ ज्ञान के मोतियों की तरह बन जाती हैं, जिनमें आध्यात्मिक संबंध और परमात्मा की इच्छा का अर्थ होता है। वे अक्सर महादेव की महिमा के प्रति तीव्र भावनाएँ, प्रशंसा और समर्पण व्यक्त करते हैं। महादेव शायरी के शब्द विश्वासियों के दिलों को हिलाने में सक्षम हैं, साथ ही, शांति और श्रद्धा और दैवीय क्षेत्र के साथ गहरे संबंध की भावना लाते हैं। यह काव्य पंक्तियों का एक समूह है जो हमें आध्यात्मिक अन्वेषण और चिंतन और चिंतन के दायरे में ले जाता है। 

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…!
सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।

Shayari Mahadev

ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव की भक्ति में खो जाने दो।
महादेव, दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।

झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महकाल का भक्त हूँ!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी नपा !
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।

महादेव जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते !
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना..!

दिल तुमसे लगा बैठे है,

प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है महादेव जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

दिखावे की मोहब्बत से

दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु

महादेव की भक्ति में ही शक्ति है।
हर हर महादेव। 🥰🙏

जो करते है दुनिया पे भरोसा,
वोह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा,
वो चैन की नींद सोते है !

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय महादेव जय महादेव बोलने बीमारी है।
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस महादेव का ही सहारा है !
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो महादेव के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
हे महादेव तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे महादेव की भक्ति
उस का बेड़ा पार

बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे महादेव आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।
मेरी हर उलझन का हल है महादेव
मेरे साथ हर पल है महादेव
हे महादेव मेरा एक ख्याल रखना।
जब भी में भटकु आप तक ही पहचु महादेव 😊😘

हे महादेव सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत जय महादेव से बस यूँ ही
उम्र भर हो

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल

महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है। ||
हर हर महादेव||
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महादेव की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे