Mahadev Shayari: Powerful Hindi Poems Honoring Lord Shiva

Shayari On Mahadev In Hindi

200+Mahadev Shayari In Hindi महादेव शायरी हिंदी में एक शब्द है जो हिंदी भाषा में भगवान शिव को समर्पित भक्ति और काव्यात्मक अभिव्यक्तियों के संग्रह का प्रतीक है। इस कविता में आम तौर पर ऐसे छंद होते हैं जो महादेव की शक्तिशाली, आकर्षक और विभिन्न अन्य विशेषताओं जैसे उनकी शक्ति, करुणा और सर्वोच्च देवता के रूप में उनकी स्थिति की प्रशंसा करते हैं। ये शायरियाँ आमतौर पर भगवान शिव के प्रति विस्मय, प्रेम और समर्पण की भावना पैदा करती हैं, और इनका उद्देश्य गहरी आध्यात्मिक भावनाओं और संबंधों को व्यक्त करना है। उन्हें भक्तों के बीच उनकी भक्ति को मजबूत करने और परमात्मा के साथ घनिष्ठ संबंध की बेहतर अनुभूति प्राप्त करने के तरीके के रूप में पढ़ा, गाया या साझा किया जा सकता है।

Mahadev Hindi Shayari

आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना।">आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना।
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है…
मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो।">मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो।

Mahadev Shayari Hindi

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महादेव भक्ति में !
माँ का हाथ और महादेव
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
मिलती है तेरी भक्ती
महादेव बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।


Shayari On Mahadev In Hindi

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है..!
मेरे महादेव
जिन की भक्ति करती यह दुनिया सारी।
ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये।
अगर आप को करनी ही है तो महादेव की भक्ति कीजिए।


Mahadev Ki Shayari In Hindi

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं महादेव जी की भक्ति में लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
महादेव जी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
महादेव जी के चरणों से आई हे


Har Har Mahadev Hindi Shayari

प्रेम से जय महादेव का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
राम जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
जय महादेव के भक्त रहेंगे हम
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है !


Mahadev Bhakt Shayari In Hindi

कर्ता करे न कर सके
मेरे महादेव करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था।
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने राम जी में
हर पल व्यस्त रहता हु


Mahadev Ki Shayari Hindi Mein

हम एक बार नही, बार-बार जय महादेव कहेंगे
जब तक है जहा जब तक है जिंदगी तबतक जय महादेव कहेंगे
महादेव जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके महादेव को याद कर लेते है।


Har Har Mahadev Shayari In Hindi

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में राम जी का पुजारी हु
अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे महादेव ही है जो मुझे अपने लगते है।
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
महादेव का हाथ रहे,


Mahadev Hindi Shayari Status

किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
जब हम बदले तो महादेव जी की भक्ति में लग गए।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे महादेव अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे महादेव मेरे हमेशा साथ रहे


Mahadev In Hindi Shayari

हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा महादेव जी पर है।
ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव जी की भक्ति में खो जाने दो।
जो सब करते है वही तमने की
महादेव जी की भक्ति


Mahadev Ki Shayari Hindi

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब महादेव की भक्ति में खो जाने दो।
सुकून मिलता है अगर कोई जय महादेव नाम लेने जायें,
सुकून मिलता है जब भीड़ में जय महादेव के नारे लगाए जाए।
बंधो महादेव की भक्ति से ऐसे बंधो की
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ


Mahadev Ki Shayari Hindi Mai

कण कण में हैं महादेव बसे
सब जग उसका धाम
जो करे महादेव की भक्ति
उस के जीवन में सुख ही सुख, दुख का न कोई काम।
भस्म धारी देव मेरे , कुंडल जिनके कान मैं ।
मौत से मैं क्यु डरु, जब बाबा बैठे श्मशान मैं ।।
तलाश ना कर मुझे, जमीन-आसमान मैं,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ, तो कही नहीं हूँ मैं
🙏 🙏 हर हर महादेव 🙏 🙏