Powerful Mahadev Attitude Shayari to Inspire and Empower

Mahadev Attitude Shayari


50+Mahadev Attitude Shayari महादेव एटीट्यूड शायरी छंदों का एक संग्रह है जो भगवान शिव से जुड़े शक्तिशाली और राजसी रवैये को व्यक्त करता है। ये शायरियाँ अक्सर महादेव की शक्ति, संप्रभुता और दिव्य सार की भावना व्यक्त करती हैं। वे उनकी सर्वशक्तिमानता, उनकी शांत लेकिन प्रभावशाली उपस्थिति और विश्वासियों पर उनके गहरे प्रभाव का वर्णन कर सकते हैं। महादेव एटीट्यूड शायरी में इस्तेमाल किए गए शब्दों को सर्वोच्च देवता के प्रति श्रद्धा और प्रशंसा की भावना पैदा करने, उनके दिव्य स्वभाव और उनके आस-पास के दृष्टिकोण को पकड़ने के लिए सावधानीपूर्वक चुना जाता है।

Mahadev Shayari Attitude

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।
 महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
 माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।

Mahadev Ki Shayari Attitude

 मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
 लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”
 भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।


Mahadev Attitude Shayari In Hindi

 दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।
 आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।


Har Har Mahadev Attitude Shayari

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
 तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी।
 नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

Mahadev Bhakt Attitude Shayari

 खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।
 महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।
 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।


Mahadev Status Attitude Shayari

 हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है
 हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
 लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकाल


Har Har Mahadev Attitude Shayari In Hindi

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
 आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।


Mahadev Attitude Hindi Shayari

 इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
 झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
 ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।


Mahadev Attitude Hindi Shayari Twitter

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
 भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।


Mahadev Attitude Shayari Image

Mahadev Attitude Shayari ImageMahadev Attitude Shayari ImageMahadev Attitude Shayari Image